Trending Now




बीकानेर,इंदिरा गांधी नहर की आरडी 750 पर मुख्य नहर में पूगल का एक युवक गिर गया। इस युवक को दो दिन से पुलिस बाहर निकालने का प्रयास कर रही है लेकिन अब तक उसका कोई अता-पता नहीं है। ऐसे में अब नहर में जाल बिछाने की तैयारी की जा रही है, ताकि अगर कहीं फंसा हुआ तो बाहर आ सके। युवक शुक्रवार को नहर में गिरा था लेकिन शनिवार को इसका पता लगा। शनिवार को दिनभर उसकी तलाश होती रही, इसके बाद एक स्थान पर उसके कपड़े और चप्पल नहर किनारे नजर आए। ऐसे में आशंका है कि वो नहर में गिर गया है।

अमरपुरा के सरपंच मुरलीधर मोदी ने बताया कि नहर किनारे इमीचंद के कपड़े व चप्पल शनिवार काे नजर आए। यहां से उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन वो नजर नहीं आया। बाद में पूगल पुलिस को सूचना दी गई। जहां से थानाधिकारी महेश कुमार शिला ने पूरी टीम के साथ युवक की तलाश शुरू कर दी। नहर के गेट्स बंद करवाकर भी उसकी तलाश का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अब तक कहीं नजर नहीं आया। अमरपुरा व आरडी 764 के ग्रामीण भी इस काम में सहयोग कर रहे हैं। दो ट्रेक्टर नहर के दोनों और चलाकर बीच में जाल बिछाया गया है ताकि अगर कहीं डूबा हुआ है तो जाल में आ जाए। शनिवार को किया गया ये प्रयास पूरी तरह विफल रहा। अब रविवार को सुबह फिर से ये ही काम किया जा रहा है। युवक की तलाश के लिए गोताखोरों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इमीचंद नहर के पास क्यों गया था और कपड़े उतारकर नहर में क्यों उतरा? दरअसल, ये मुख्य नहर है जो काफी गहरी होती है। वहीं पानी का बहाव भी तेज हाेता है जिससे निकल पाना मुश्किल होता है।

Author