Trending Now












बीकानेर,साधूमार्गी जैन संघ के गंगाशहर भीनासर की ओर से रविवार को आचार्य श्री नानेश की 23वीं पुण्यतिथी स्मृति दिवस एवं आचार्य श्री रामेश के आचार्य पदारोहण दिवस के मौके पर जवाहर विद्यापीठ भीनासर में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर साधूमार्गी संघ के युवाओं और युवतियों ने उत्साह के साथ रक्तदान कर नशामुक्ति के लिये जागरूकता का संकल्प लिया। संघ की युवा इकाई समता युवा संघ के सहयोग से आयोजित शिविर का शुभारंभ भामाशाह अरविन्द लूणावत परिवार की वयोवृद्ध माताश्री ने किया। शिविर में रक्तदान के लिये भीड़ उमड़ पड़ी,समाज की युवतियों ने भी रक्तदान में खास उत्साह दिखा। इस मौके पर संघ के गंगाशहर भीनासर अध्यक्ष कौशल दुग्गड़ ने अपने संदेश में कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है,उन्होने युवाओं से आव्हान किया वह रक्तदान समेत सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्येा में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाये और समाज को नशामुक्त बनाने के लिये जागरूकता अभियान को जन जन तक पहुंचाये। शिविर में विमल चंद सेठिया, चंपालाल डागा,जयचंद लाल डागा,शिखरचंद सुराणा,कन्हैयालाल बौथरा,प्रकाश पुगलिया,राजकरण पुगलिया,लूणकरण सुराणा,चंचल बौथरा, टेकचंद बरडिय़ा,कंचन देवी भूरा,कंचन छल्लाणी,मंजू मिन्नी,नीलम बौथरा समेत संघ के प्रबुद्धजनों ने रक्तदान के लिये युवाओं का उत्साहवद्र्धन किया।

Author