Trending Now












बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत का मामला सामने आया है। घटना श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की तरफ हेमासर की है। मृतक की पहचान रामसरा बिग्गा निवासी 25 वर्षीय मुखराम पुत्र रामेश्वर जाट के रूप में हुई है।डीवाईएसपी दिनेश पड़िहार ने बताया कि परिजन यह मामला हत्या का बता रहे हैं। परिजनों का कहना है कि दो माह पहले किसी ने मुखराम को जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि उन्होंने नामजद शिकायत अब तक नहीं की है। परिजनों के अनुसार एक पिकअप गाड़ी ने मुखराम की बाइक को मारने के इरादे से टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। पड़िहार के अनुसार मुखराम को सिर की चोट लगी थी। मामला हत्या का है या दुर्घटना का, यह जांच का विषय है। मौके पर लोग इकट्ठा हो रखे थे। मुखराम के भाई बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने आरोप लगाया कि ये सड़क हादसा नहीं है, बल्कि जानबूझकर हत्या की गई है। हत्या के कारण भी गिनाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस कैंपर ने टक्कर मारी थी, वो टक्कर मारने के बाद वापस पीछे आई थी। सामने से टक्कर मारी गई है।

विधायक गिरधारी महिया ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। महिया का कहना है कि सड़क हादसा है या फिर हत्या? इस बारे में पुलिस को जांच कर आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। घटना के बाद श्रीडूंगरगढ़ थाने पर भीड़ जमा हो गई। उधर, नाराज लोगों ने जयपुर रोड हाइवे को जाम कर दिया। करीब आधा घंटे तक हाइवे जाम रहा।

Author