बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में गुरुवार सुबह एक युवक सीमेंट के पाइप के नीचे आ गया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक झुंझुनूं के गांगियासर गांव का रहने वाला सुरेंद्र सिंह था।
दरअसल, सुरेंद्र के भतीजे के विवाह में शामिल होने के लिए झुंझुनूं जा रहा था। वो एक ट्रक में सवार होकर झुंझुनूं के लिए रवाना हो गया। ट्रक सीमेंट के पाइप से भरा हुआ था। श्रीडूंगरगढ़ के पास ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे सीमेंट के पाइप अपनी जगह छोड़कर आगे केबिन की ओर आ गए। इससे केबिन दब गया, जहां सुरेंद्र सो रहा था।
एसआई बलबीर मील ने बताया कि झुंझनूं के गांगियासर निवासी सुरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ बीकानेर ट्रक में जा रहा था। आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ता और टोल नाके कर कर्मी भी मौके पर पहुंचे और क्रेन को बुलवाकर बड़ी मशक्कत करके शव को पाइपों के बीच से निकाला।
सुबह साढ़े तीन बजे हुई इस दुर्घटना के बाद सुबह 7बजे तक मृतक के शव को नहीं निकाला जा सका। इसके बाद शव निकाला और लूणकरनसर अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। पुलिस ने मृतक के अन्य परिजनों को भी इसकी सूचना दी है।