Trending Now

बीकानेर। खेत में फुंवारा की लाईन बदल रहे युवक की करंट लगने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मृतक के भाई स्वरूपसिंह ने कोलायत थाने में मर्ग दर्ज करवायी है। घटना कोलायत में 26 जुलाई की शाम को करीब 8 बजे की है। प्रार्थी ने बताया कि उसका 24 वर्षीय भाई जसवंत सिंह खेत में फुंवारा में लाईन बदल रहा था। इसी दौरान विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया और करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

Author