Trending Now












श्रीडूंगरगढ़,अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद्* के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद्,श्रीडूंगरगढ़ द्वारा तेरापंथ के 11वें पटधर,महातपस्वी, युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण के *49वें दीक्षा दिवस* को युवा दिवस के रूप में मनाया। इसके अंतर्गत *महाश्रमणोस्तु मंगलं*

(भव्य भक्ति संध्या) का आयोजन किया गया।

तेयुप अध्यक्ष श्री पुखराज बरडिया ने बताया की तेरापंथ धर्म संघ के 11वे आचार्य श्री महाश्रमण जी के दीक्षा दिवस को तेरापंथ समाज प्रति वर्ष युवा दिवस के रूप में भव्य रूप में मनाया जाता है। *राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा* के नेतृत्व में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद अपनी 353 शाखाओं के माध्यम से इस दिन पूरे देश और विदेशों में भी कई आध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से आचार्य महाश्रमण जी को अभिवंदना प्रेषित करती है। परिषद मंत्री प्रदीप पुगलिया ने बताया की हमारी श्रीडूंगरगढ़ परिषद द्वारा महाश्रमणोस्तु मंगलं कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्गत ज्ञानशाला बच्चों द्वारा गीतिका में भी सहभागिता दर्ज की गई, एवं भव्य भक्ति संध्या का मुख्य आकर्षण रहे ।चमन श्रीमाली ने बताया कि समाज के श्रावक श्राविकाऐ,तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ किशोर मंडल, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ कन्या मंडल,अणुव्रत समिति, ज्ञानशाला ज्ञानार्थी ने संघीय गीतों के माध्यम से समा बांधा।कार्यक्रम के पश्चात परिषद ने सभी का आभार ज्ञापन किया।।

Author