
बीकानेर,बीकानेर में आज यूथ कांग्रेस ने वोट चोरी के मुद्दे को लेकर रविंद्र रंगमंच पर “वोट चोर गद्दी छोड़”सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब,प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया सहित बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस पदाधिकारी व कांग्रेस नेता मौजूद रहे। सम्मेलन के बाद रविंद्र रंगमंच से जिला कलेक्ट्रट तक कार्यकर्ताओ ने पैदल मार्च किया और कलेक्ट्रट पर नारेबाजी की। राष्ट्रिय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहाकि पीएम वोट चोरी करके सरकार में आए है,राहुल गांधी ने तथ्यों के साथ एक्सपोज़ किया,ये लोग वोट चोर है। वही उन्होंने कहाकि इलेक्शन कमीशन में कमिश्नर बैक डोर एंट्री करके बने है वो बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रहे है। ऐसे में देश के युवाओ को हम बताने का प्रयास कर रहे है कि इन्हे आपके वोट की जरूरत नहीं है इस लिए ही तो युवाओ को रोजगार देने के लिए कोई स्किम सरकार नहीं बना रही है,क्योकि इन्हे पता है की वोट चोरी करके सरकार बन जाएगी तो फिर काम करने की जरूरत ही नहीं है।