Trending Now












बीकानेर.नाल. जयमलसर गांव के एक युवक ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर दो दिन पहले खुदकुशी कर ली। पीडि़त के चचेरे भाई बजरंगसिंह पुत्र किसनसिंह की रिपोर्ट पर तीन युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया गया है। नाल सीआइ विक्रमसिंह चारण ने बताया कि परिवादी के मुताबिक उसका चचेरा भाई गजेन्द्र सिंह (22) पुत्र मदनसिंह आठ जनवरी को घर से ननिहाल कर्मसोता जाने का कह कर निकला था। बीच रास्ते में श्रीडूंगरगढ़ के कल्याणसर निवासी राजेश गोदारा ने उसे फोन करके श्रीडूंगरगढ़ बुला लिया और दिल्ली लेकर चला गया। 11 जनवरी को परिवादी के मोबाइल पर फोन आया कि एक मोबाइल नंबर दे रहा हूं, उस पर तीन हजार रुपए ट्रांसफर कर दो। परिवादी ने बताया कि रुपए ट्रांसफर कर दिए। गजेन्द्र से रुपयों की जरूरत के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि राकेश गोदारा, केशव, विकास एवं दो-तीन अन्य लोग उसके साथ शारीरिक उत्पीड़न व मारपीट कर रहे हैं। यह लोग मुझे ब्लेकमेल कर रहे हैं, तुम मुझे यहां से ले जाओ।
घर आते ही हो गया बेहोश

परिवादी ने बताया कि उसके बाद रात साढ़े नौ बजे के बाद से उसका फोन बंद आने लगा।12 जनवरी को पौने 12 बजे घर आया। वह घर आते ही बेहोश हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। राकेश ने फोटो, वीडियो व चैटिंग के स्क्रीनशॉट भेजे, जिससे प्रतीत होता है कि गजेन्द्र को आरोपियों ने मरने के लिए मजबूर किया।

Author