
बीकानेर। व्यापार करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने तथा मकान खाली करने की धमकी देने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जिसकी जांच एएसआई ओमप्रकाश यादव कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार मुरलीधर व्यास नगर निवासी सीता देवी पत्नी भंवरलाल शर्मा ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि बीदासर बारी निवासी महेन्द्र देवड़ा पुत्र किशनलाल देवड़ा, गोगागेट निवासी निर्मल गहलोत पुत्र बद्रीदास व 2-3 अन्य व्यक्तियों ने षड्यंत्रपूर्वक उसे व्यापार करने का झांसा देकर रुपए व खाली चैक प्राप्त कर लिये। लेकिन आरोपियों ने वापस खाली चैक लौटाए और घर खाली करने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 406, 386, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।