
श्रीगंगानगर/रावला। पुलिस ने देररात कस्बे के बस स्टैंड से एक व्यक्ति को पच्चीस ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया। युवक इस स्मैक को बेचने की फिराक में था। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की तो शक पुख्ता हो गया। उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास पच्चीस ग्राम स्मैक बरामद हुआ। वह यह स्मैक पंजाब से लेकर आया था। जानकारी के अनुसार, रावला थाने का पुलिस दल मंगलवार रात गश्त पर था। इस दौरान रात करीब बारह बजे के आसपास बस स्टैंड के गेट पर युवक खड़ा नजर आया। इतनी रात को युवक को खड़ा देख शक हुआ। पुलिस को देखा तो युवक घबरा गया। उसकी घबराहट देखकर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम गांव सत्रह केडी निवासी विष्णुकुमार बताया। तलाशी में युवक के कुर्ते से पच्चीस ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि वह पंजाब से स्मैक लेकर आता है। उसने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर जिले के पास के गांव में रहने वाले लखविंद्रसिंह उर्फ मक्खन उर्फ ज्ञानी उर्फ मटनसिंह से यह स्मैक लाता था। उसका कहना था कि लखविंद्रसिंह पूर्व में उससे रावला में मिल चुका है। उसने बताया कि वह दो-तीन बार उससे स्मैक ला चुका तथा इसे बेचने की फिराक में था।