Trending Now

बीकानेर,नया शहर इलाके में गजनेर हाईवे पर डूडी पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम तोडऩे का प्रयास करने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। सीआई नया शहर गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि सीसीटीवी फुटैज के आधार पर गिरफ्त में आया आरोपी सीताराम पुत्र रामेश्वर नायक अंबेडकर कॉलोनी का निवासी है। जो वारदात के बाद करमीसर गांव में अपने रिश्तेदार के यहां जाकर छूप गया था। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। बताया जाता है कि आरोपी सीताराम नायक नशेखोरी का आदि है। उसने एटीएम से कैस निकालने के प्रयास में रविवार की देर रात एटीएम को तोडऩे का प्रयास किया लेकिन सायरन बजने के कारण मौके से भाग छूटा। इस घटना को लेकर आईसीआई बैंक के अधिकारी जेठमल सैनी ने अज्ञात जने के खिलाफ नया शहर थाने में पुलिस केस दर्ज कराया था। सीआई ने बताया कि आरोपी सीताराम नायक का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

Author