
बीकानेर,कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा के सोशल मीडिया ग्रुप को फॉलो करने वाले एक युवक को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया। सीआइ सदर लक्ष्मण सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन साइबर क्लिन के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि फतीपुरा भुट्टो का निवासी १९ वर्षीय समीर खान पुत्र रमजान खाने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रोहित गोदारा ग्रुप को फॉलो कर रहा है। पुलिस ने उसके बारे में जानकारी जुटाने के बाद रविवार को गिरफ्त में ले लिया।