Trending Now




बीकानेर की लंबित समस्याओं का सरकार से निस्तारण और विकास कार्य करवाने बाबत। महामहिम राज्यपाल महोदय बीकानेर में पिछले तीन दशकों से रेलवे क्रासिंग बड़ी समस्या है। रेलवे क्रासिंग पर एलिवेटेड रोड , रेलवे बाईपास अथवा स्वीकृत अंडर ब्रिज का काम चालू करवाने का निर्देश दें । उपनिवेशन क्षेत्र श्रीकोलायत के किसानों को खातेदारी दिलाई जाए। पिछले 15 वर्षों में योजनाओं के कामों को छोड़ दें तो विकास के कोई बड़े काम नहीं हुए हैं। बीकानेर में श्रीकोलायत के पास सिलिकॉन वैली विकसित करने की घोषणा की थी। सरकार बदल गई सिलिकॉन वैली डेवलप नहीं है । बीकानेर की निम्न लंबित समस्याएं इनका समाधान जन हित में रहेगा। 1 उपनिवेशन विभाग श्रीकोलायत क्षेत्र के कास्तकारों (किसानों ) को सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बावजूद खातेदारी नहीं दे रही है। किसानों ने जन सुनवाई, उपनिवेशन , आयुक्त, श्रीकोलायत से मंत्री सब को गुहार लगाई है। किसान दर दर भटक रहे हैं। सुनवाई नहीं हो रही है। 2 बीकानेर को सौर ऊर्जा हब घोषित किया जाए। 3 रेलवे क्रासिंग के स्वीकृत अंडर पास बनाना सरकार सुनिश्चित करें। 4 बीकानेर में मेगा फूड पार्क, ड्राई पोर्ट बनाया जाए। ये बीकानेर की वाजिब और दो दशक पुरानी मांग है। 5 घोषित औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत विकास के इंतजार में बीकानेर के उद्यमी बैठे हैं। बीकानेर में खनिज आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की नीति बनाई जाए। 6 गोधन आधारित अर्थव्यवस्था वाले इलाकों में गोबर से खाद और गोमूत्र से कीट नियंत्रक बनाने और इन उत्पादों के विपणन की नीति बना दें। इससे राज्य में उद्यम का नया सेक्टर स्थापित हो सकेगा। 7 इंदिरा गांधी नहर जर्जर हो रही है। सरकार संभल जाइए। अनदेखी से राजस्थान को भारी नुकसान हो जाएगा। 8 भाषा, साहित्य, संस्कृति को प्रोत्साहन की बात भी कह दो। बड़ा गोल करना है तो राजस्थानी को दूसरी भाषा के रूप में मान्यता दे दो। वैसे तो आपने पूरे प्रदेश में और बीकानेर में शिक्षा, चिकित्सा, खेल के क्षेत्र में जो किया है वो सराहनीय है। हम बीकानेर के लोग आपको मानते हैं। महामहिम राज्यपाल महोदय आपकी सरकार अच्छा काम कर रही है। आप बीकानेर की डूंगर कालेज और महारानी कालेज का एमजीएस विवि का संघटक कालेज बनाया जाए। तकनीकी विवी के नॉन टीचिंग स्टाफ को वेतन दिलाया। पी बी एम अस्पताल में रिक्त पद भरे जाए। आपकी अति कृपा होगी।

Author