Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देशों की अनुपालना मे ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ अभियान के तहत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरुकता कोष विषय पर जिला स्तरीय जागरुकता और सहायता शिविर का आयोजन शुक्रवार को रवीन्द्र रंगमंच पर किया गया।
कार्यक्रम में खाजूवाला विधायक डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा तथा भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर के विध्यांचल सिंह बतौर अतिथि मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने इसे नागरिकों के हित में सकारात्मक कदम बताया। डाॅ. मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच के कारण नागरिकों को अनक्लेम्ड राशि मिल सकेगी।
विधायक व्यास ने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक ग्राहक इसका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि बैंकों की ऋण वितरण प्रणाली के सरलीकरण का सुझाव दिया। संभागीय आयुक्त मीणा ने कहा कि कई बार ग्राहक जानकारी के अभाव में स्वयं अथवा अपने परिजनों द्वारा संचित की गई राशि का उपयोग नहीं कर पाते। यह पहल इस दिशा में सहायक साबित होगी।
इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक श्री अरविंद कुमार भट्ट ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य नागरिकों को उनकी जमा पूंजी, बीमा दावे, डिविडेंड, शेयर एवं म्यूचुअल फंड से संबंधित अनक्लेम्ड राशि दिलाने में सहायता करना है।
इस दौरान राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी जयपुर के योगेन्द्र सोनी, बैंक ऑफ बड़ौदा से सहायक महाप्रबंधक सुधीर कुमार सिन्हा, राजस्थान ग्रामीण बैंक से सहायक महाप्रबंधक ललित कुमार मोदी, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री रमेश कुमार तांबिया मौजूद रहे।
शिविर में विभिन्न बैंकों, बीमा कंपनियों, पेंशन विभा एवं सेबी के प्रतिनिधियों ने सूचना एवं सहायता काउंटर्स स्थापित किए। अतिथियों ने इनका अवलोकन किया। इन काउंटर्स में नागरिकों को केवाईसी अपडेट, दावा प्रपत्र भरने तथा दस्तावेज सत्यापन में सहायग किया गया। इसके साथ ही बैंकों, बीमा कंपनियों और अन्य वित्तीय संस्थानों ने अनक्लेम्ड वित्तीय दावों का निपटान शिविर स्थल पर किया गया।
भारतीय स्टेट बैैंक के सहायक महाप्रबंधक अभिषेक माथुर ने आभार जताया। उन्होने बताया कि इस अभियान के तहत प्रदेश भर में 31 दिसम्बर तक चरणबद्ध रूप से प्रत्येक जिले में जागरुकता एवं सहायता शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Author