Trending Now







बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,महापुरुष समारोह समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस 2025 के अवसर पर युवा प्रतिभाओ का सम्मान समारोह संस्था अध्यक्ष गोपाल राठी की अध्यक्षता में रमन आई टी आई कॉलेज, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि उमा मित्तल उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़, विशिष्ट अतिथि डॉ राजीव सोनी ब्लॉक सी एम एच ओ श्रीडूंगरगढ़ एवं मुख्यवक्ता कपिला स्वामी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की संवाददाता मंचासीन रहे। अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम में अपने अपने क्षेत्रों में राष्ट्र एवं समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही युवा प्रतिभाओ को संस्था द्वारा युवा दिवस वर्ष-2025 का प्रतिष्ठित “युवा रत्न”सम्मान 6 युवा प्रतिभाओ को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंट देकर प्रदान किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उमा मित्तल ने समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि युवा राष्ट्र एवं समाज के विकास की मुख्य धुरी है, युवा राष्ट्रीय विकास को मजबूत करते है । युवा अपनी शक्ति को पहचान कर शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें । युवा अपनी शक्ति के बल पर राष्ट्र एवं समाज की दिशा बदलने में सक्षम है । संस्थाअध्यक्ष गोपाल राठी ने युवा प्रतिभाओं को समाज का रोल मॉडल बताते हुए इन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया । विशिष्ट अतिथि डॉ राजीव सोनी ने युवा शक्ति को विवेकानंद के पदचिन्हों पर चल कर समाज के लिए रचनात्मक कार्य करने का आह्वान किया । मुख्यवक्ता कपिला स्वामी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विश्व के महान व्यक्तित्व थे, उन्होंने भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित किया । कपिला स्वामी ने देश एवं समाजहित में युवा शक्ति को दृढ़ता से संकल्प शक्ति को मजबूत कर विवेकानंद के विचारों को अपनाने का आह्वान किया । स्वामी ने कहा कि युवाओं की संकल्प शक्ति के आगे कोई भी लक्ष्य असम्भव नहीं है । समिति के मंत्री सुशील सेरडिया ने समिति गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि आज समिति का 13वां स्थापना दिवस है, समिति राष्ट्र एवं समाज में वैचारिक बदलाव हेतु निरन्तर जनजागृती एवं राष्ट्र विकास के कार्य कर रही है । सेरडिया ने संस्था की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए भावी गतिविधियों की जानकारी दी । समिति द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सत्यदीप ने किया । कार्यक्रम में निर्मल कुमार पुगलिया, विजयराज सेवग, विमल भाटी, कन्हैयालाल शर्मा, विजय महर्षि, कुम्भाराम घिंटाला, चन्द्रकला घिंटाला, ललित बाहेती, सुरेश भादानी, गौरव टाडा एवं युवा शक्ति उपस्थित रहे ।

इन युवा प्रतिभाओ को दिया गया युवा रत्न सम्मान-

न्यायिक क्षेत्र में-
आरजेएस महिमा दुगड़

चिकित्सा के क्षेत्र में-
पवन नाइ, स्वास्थ्य मार्गदर्शक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, श्री डूंगरगढ़

खेल के क्षेत्र में -गोल्डमेडलिस्ट आदित्य तावनिया, श्री डूंगरगढ़

समाजसेवा के क्षेत्र में – रौशन अली तेली, अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी श्रीडूंगरगढ़

कला के क्षेत्र में- सुमित श्याम सुखा आर्टिस्ट, श्री डूंगरगढ़

योग के क्षेत्र में-
जयकिशन दातवानी श्रीडूंगरगढ़

समाज एवं राष्ट्र के प्रेरणास्रोत युवा प्रतिभाओ को युवा रत्न पुरस्कार से समिति द्वारा अलंकृत किया गया

Author