बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,महापुरुष समारोह समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस 2023 के अवसर पर युवा प्रतिभाओ का सम्मान समारोह आयोजन किया गया। जयपुर पब्लिक स्कूल, श्री डूंगरगढ़ में आयोजित इस समारोह में समाजसेवी तुलसीराम चोरड़िया मुख्यअतिथि के रूप में मोजूद रहे ओर श्रीगोपाल राठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश कुमार बिहाणी ओर मुख्यवक्ता डॉ चन्द्रशेखर कच्छावा – प्राचार्य, राजकीय कन्या महाविद्यालय श्री डूंगरगढ़ मंचासीन रहे। मां सरस्वती की प्रतिमा ओर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में अपने अपने क्षेत्रों में राष्ट्र एवं समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही युवा प्रतिभाओ को समिति द्वारा युवा दिवस वर्ष-2023 का प्रतिष्ठित “युवा रत्न”सम्मान 5 युवा प्रतिभाओ को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर प्रदान किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तुलसीराम चोरडिय़ा ने समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि युवा राष्ट्र एवं समाज के विकास की मुख्य धुरी है ,ये विकास को मजबूत करते है, इनके कार्य सभी के लिए प्रेरणास्रोत होते है । मुख्यवक्ता डॉ चन्द्रशेखर कच्छावा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विश्व के महान व्यक्तित्व थे ,उन्होंने भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को विश्व पटल पर स्थापित किया । डॉ कच्छावा ने विवेकानंद के दर्शन पर विस्तृत व्याख्यान दिया । समिति के मंत्री सुशील सेरडिया ने समिति गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि आज समिति का 10वा स्थापना दिवस है,समिति निरन्तर जनजागृती एवं राष्ट्र विकास के कार्य कर रही है । समिति द्वारा प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के अवसर पर समाज एवं राष्ट्र की प्रेरणीय युवा प्रतिभाओ को यह सम्मान दिया जाएगा। समिति द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन विजयराज सेवग ने किया । कार्यक्रम में एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, भंवरलाल भोजक, निर्मल पुगलिया, कुम्भाराम घिंटाला, मनोज डागा, विजय महर्षि, रमेश वाशनी वाल, रमेश प्रजापत, श्रवणकुमार भाम्भू, विशाल स्वामी, ललित बाहेती,अशोक पारीक , माहेश्वरी महिला सेवा समिति की सदस्य एवं युवा शक्ति उपस्थित रहे।
इन युवा प्रतिभाओ को दिया गया “युवा रत्न” सम्मान-
चिकित्सा के क्षेत्र में-
प्रदीप पाण्डे, नर्सिंग ऑफिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, श्री डूंगरगढ़
खेल के क्षेत्र में -निशा तोलम्बिया, श्री डूंगरगढ़
समाजसेवा के क्षेत्र में -सुरेश भादानी
आर्थिक मैनेजमेंट-राकेश औला, शाखा प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
कला के क्षेत्र में-मुनीर खान,कलालेट मास्टर, श्री डूंगरगढ़
समाज एवं राष्ट्र के प्रेरणास्रोत युवा प्रतिभाओ को युवा रत्न पुरस्कार से समिति द्वारा अलंकृत किया गया