बीकानेर,कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा सब जगह अलग-अलग योग की क्रियाएं की जाएगी वही बीकानेर आर्टिस्ट टीम के नाम से पानी में योग क्रिया करती है। इन दिनों बीकानेर में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी भी की जा रही है। वही बीकानेर के कुछ युवकों युवतियों ने बीकानेर में स्थित एक स्वीमिंग पूल में पानी में योगाभ्यास किया जा रहा है।
गर्मी गुल,सेहत फुल,ये है जलयोग का प्रताप,यहां आइये,योग करिये और गर्मी भूल जाइये,तन-मन को ठंडा-ठंडा कूल-कूल कर जाइये,गर्मी गुल सेहत फुल,आसमान आग उगले सूरज शोले बरसाए लेकिन इन्हें कोई जला नहीं सकता.इन्हें कोई सुखा नहीं सकता,क्योंकि ये तो जलयोगी है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जहां लोग विभिन्न जगहों पर योग करते नजर आएंगे वही बीकानेर के कुछ ऐसे कलाकार जो स्विमिंग पूल में आपको योगाभ्यास करते नजर आएंगे योग के ट्रेनर फतेह खान का कहना है कि आपने कही तरीके की अलग-अलग क्रियाएं योग करते हुए देखा होगा लेकिन हम 21 जून के उपलक्ष में आज कुछ स्पेशल करने जा रहे हैं पानी के अंदर कुछ आसन करने जा रहे हैं जो अलग तरीके से हम रिप्रेजेंट करें हमारी टीम है बीकानेर कलाकार करके जितने सारे आर्टिस्ट हैं कुछ फैमिलीज है कुछ बच्चे हैं और सारे अच्छे लोग हैं तो वह लोग हम आज 21 जून के उपलक्ष में योग पानी के अंदर एक्वा योगा करके दिखाएंगे आपको कहना चाहते हैं की नेचर को फील करके उसके साथ में कुछ क्रिएटिव कर रहे हैं छोटे-छोटे स्टेप जो अपने वेट लॉस के लिए भी करते हैं कुछ गर्मी है तो बाहर योग करना मुश्किल होता है तो पानी में योग करने से थोड़ा सा ठंडा भी रहता है और ऑक्सीजन लेवल भी सही रहता है