
बीकानेर,बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक ने खुद को गोली मार ली। युवक को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही नवाशहर पुलिस मौके पर पहुंच गई।नयाशहर थानाध्यक्ष गोविंद सिंह चरण ने बताया कि सर्वोदय बस्ती क्षेत्र के हसनैन चैरिटेबल भवन के समीप एक युवक छगन सिंह पुत्र भैरों सिंह ने खुद को गोली मार ली। उसके पास पिस्टल थी जिससे उसने खुद को गोली मार ली। गोली सिर में लगी। उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। छगनसिंह की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। अब पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है।