Trending Now










बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव देराजसर निवासी भागीरथ पुत्र शिवरत्न भादू ने राष्ट्रीय स्तर पर साइक्लिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीत कर बीकानेर जिले का नाम रोशन किया है। 29वीं सीनियर, जूनियर व सब जूनियर राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगता उड़ीसा में 7 से 10 दिसंबर तक आयोजित हो रही है। कोच किशन पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर पुरूष वर्ग की 120 किमी मास्स स्टार्ट प्रतियोगिता में अखिल भारतीय पुलिस टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देराजसर निवासी भागीरथ भादू ने स्वर्ण पदक जीत लिया। इससे पूर्व भी भादू ने अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भी 2019 का गोल्ड जीता है। भागीरथ की इस सफलता के बाद गांव में प्रसन्नता का माहौल है और ग्रामीण उनके दादा धन्नाराम भादू को बधाईयां दे रहें है। उनके दादा धन्नाराम भादू ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र व गांव की युवा खेल प्रतिभाओं का हौसला बढ़ेगा और वे आगे बढ़ने को प्रेरित होंगे। भागीरथ का ननिहाल पड़ोसी गांव गोपालसर में है। ग्रामीणजन भागीरथ के नाना सेवानिवृत्त अध्यापक रणजीत सिंह जानू को बधाईयां दे रहे हैं।

Author