Trending Now




बीकानेर, नई-दिल्ली। आमतौर पर लोगों को लगता है कि एटीएम मशीन से कैश निकालने के लिए, डेबिट या एटीएम कार्ड की जरूरत है। हालांकि, देश के कई बैंक हैं जो अपने ग्राहकों को बिना कार्ड के भी कैश निकालने की सुविधा देते हैं। प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने इस सुविधा के इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताया है। बैंक की ओर से सोशल मीडिया पर बताया गया है कि ग्राहक कार्ड रहित नकद निकासी कर सकते हैं। बैंक का दावा है कि यह सुविधा ग्राहकों को सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से नकदी निकालने में सक्षम बनाती है। कैसे कर सकते हैं कैश की निकासी – सबसे पहले जिस व्यक्ति को आपको पैसे भेजने हैं यानी बेनिफिशियरी को HDFC की नेटबैंकिंग से जोड़ना होगा। – इस प्रोसेस के बाद बेनेफिशयरी को एसएमएस के जरिए 4 डिजिट का और 9 डिजिट की ऑर्डर आईडी मिलेगी। – इसके अगले स्टेप में बेनेफिशयरी को एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर ‘कार्डलेस कैश’ का ऑप्शन चुनना होगा। – अब बेनिफिशयरी को एटीएम मशीन में अपना ओटीपी, मोबाईल नंबर और 9 डिजिट की ऑर्डर आईडी के अलावा अमाउंट एंटर करना होगा। Also Read – Share market: आज मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 52700 और निफ्टी 15800 के करीब -इसके बाद बेनिफिशयरी को आसानी से बिना कार्ड के एटीएम मशीन से रकम मिल जाएगी। 24 घंटे के लिए वैध: एटीएम मशीन से बिना कार्ड नकद निकासी की अनुरोध 24 घंटे की अवधि के लिए वैध होती है। 24 घंटे के के भीतर अगर कैश की निकासी नहीं की जाती है तो रकम अपने आप बैंक खाते में चली जाएगी। आपको बता दें कि इस सुविधा के तहत ग्राहक प्रति दिन कम से कम 100 रुपए और अधिकतम 10,000 रुपए कैश निकाल सकते हैं। वहीं, महीने के लिए कुल 25 हजार रुपए की रकम निर्धारित की गई है। मतलब ये हुआ कि एक महीने में ग्राहक कार्ड के बगैर एटीएम मशीन से 25 हजार रुपए तक ही निकाल सकेंगे। वहीं, प्रति ट्रांजैक्शन 25 रुपए चार्ज लगते हैं।

Author