












बीकानेर,अयोध्या में हनुमान मुक्त नाम से मेरे मित्र हैं जो व्यंग्यकार है उनके नाम से मेरे फोन में सेव नम्बर से अलग नम्बर से फोन आया और कहा कि भाटी जी मेरे एक मित्र मुझे गूगल पे या फोन पे से मुझे 22 हजार रुपये भेजना चाहते हैं। मुझे यह दोनों ही नहीं चलाने आते हैं इसलिए मैं आपके बैंक मोबाइल नम्बर से आपके खाते में भेजने का कहता हूं। पहले आपको 2 रुपये भेजेगा मेरा मित्र चैक कर ले बेलेंस की आया कि नहीं। मित्रों तभी मेरा माथा ठनका मैंने अपने व्यंग्य मित्र को मेरे पास सेव नम्बर से फोन लगा कर पूछा कि आपने अभी पैसे के सम्बंध में फोन किया क्या तो तुरंत उन्होंने इनकार कर दिया और कहा कि यह साइबर ठगी है सतर्क हो जाना। कुछ देर बाद वापस वो फर्जी फोन आया तो मैंने उसे धमकाया की कौन हो तुम मैं पुलिस में शिकायत कर रहा हूं तो उसने माफी मांगते हुए कहा गलत लग गया और फोन काट दिया। यह नम्बर से फोन आया जो ट्रूकॉलर में नाम न बता कर जी जिओ बता रहा है +916306069298 इस नम्बर से फोन आया।
मित्रों सतर्क रहें।
