बीकानेर,संयुक्त मंच के आहवान पर पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए पूरे देश के केंद्रीय एव राज्य कर्मचारी कल 10 अगस्त 2023 को रामलीला मैदान दिल्ली मे विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली रवाना हुए इसी क्रम मे
ऑल इंडिया रेलवे मैंस फेडरेशन के सभी जोन, मुख्यालय, मंडल , एवं शाखाओं से लाखों की संख्या मे रेल कर्मचारी 10 अगस्त गुरुवार को न्यू पेशन के खिलाफ आपका रोष प्रकट करने आज बीकानेर मंडल की रतनगढ़, चुरू, हिसार, सिरसा , भटिंडा, हनुमानगढ़ ,सूरतगढ़,लालगढ़, बीकानेर , लालगढ़ वर्कशॉप ,श्रीगंगानगर की शाखाओं से कॉम प्रमोद यादव मंडल मंत्री नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर के नेतृत्व मे पूरे मंडल से 600 के करीब रेल कर्मचारी इस प्रदर्शन में अपनी भागीदारी देगे।
पुरानी पेंशन की बहाली के लिए ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आहवान पर समय समय पर इस मांग के लिए अपना विरोध दर्ज करवा रही है ।
इस न्यू पेशन के लिए कर्मचारियों मे भारी रोष है सरकार ने समय रहते आपनी हठधर्मिता को नही छोड़ा और इस पर कोई ठोस निर्णय नही लिए पुरानी पेंशन बहाली नही की तो कर्मचारी आगामी चुनाव में आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है।
कॉम शिव गोपाल मिश्रा महामंत्री ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन ने केंद्र सरकार की स्पष्ट संकेत दे दिया है कर्मचारियों को पुरानी पेशन के अलावा कोई समझौता स्वीकार नही है
आज रात बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला से एव लालगढ़ अवध आसाम से बीकानेर मंडल के सैकड़ो कर्मचारी दिल्ली रवाना हुए आज दिल्ली के लिए कॉम प्रमोद यादव , कॉम विजय श्रीमाली,कॉम गणेश वासिष्ठ, कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी,कॉम दिनेश सिंह,कॉम मुस्ताक अली ,कॉम राजेन्द्र सिंह शेखावत, कॉम दीनदयाल, जितेंद्र चौधरी, रमजान मुगल,शशिकांत,आशु सिंह सोंलंकी अनिल , रामेश्वर ,पवन कुमार बिकनेरी, नवरत्न, अंसार अहमद, सोंनु कुमार, संजय,महवीर तेजकरण अमित, प्रदीप, संजीव मालिक रमजान अली पूर्व सचिव लालगढ के साथ सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे