












बीकानेर,लूनकरणसर,बीकानेर जिले की लूणकरणसर नगर पालिका के लिए गौरव का विषय है। राजेन्द्र कुमार चौधरी कि मंझली पुत्री स.प्रो. योगिता को अंतरराष्ट्रीय स्तर क शैक्षणिक एवं साप्ताहिक कार्यक्रम में सहभागित का आमंत्रण प्राप्त हुआ है।
योगिता वर्तमान में मां जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय, तारानगर,चुरू राजस्थान में वनस्पति विज्ञान विषय में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है । साहित्य पंचय शोध संवाद फाउंडेशन, दिल्ली भारत द्वारा मॉरीशस में 8 से 14 जनवरी 2026 तक आयोजित शैक्षणिक यात्रा के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन एवं काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लूनकरनसर की बिटिया का चयन होना पुरे बीकानेर को गौरवान्वित करता है।
