
बीकानेर,गौड़ ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया दिनांक 23.03.2025 को प्रारम्भ हुई। 24.03.2025 को नामांकन वापिस लेने के लिये निर्धारित थी।
गौड़ ब्राह्मण समाज के नौ सदस्यों ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन फार्म भरा था परन्तु आज समाज के प्रबुद्धजनों के पारस्परिक संवाद एवं सहमति बनने से, सर्वसम्मति से योगेश कुमार शर्मा (वाई.के. योगी) को गौड़ ब्राह्मण सभा का अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किया गया।
अध्यक्ष पद की शपथ चुनाव अधिकारी ओ.पी. शर्मा द्वारा दिलवाई गई। अजय गौड़, भूतपूर्व अध्यक्ष ने सर्वप्रथम वर्तमान अध्यक्ष योगी को बधाई दी।
सभी उपस्थित गौड़ सभा भवन के सदस्यों ने माल्यार्पण कर योगेन्द्र कुमार “योगी” का अभिनन्दन किया, मिठाई बांटी गई तथा सभी समाज बन्धुओं में प्रसन्नता की लहर छा गई ।
( ओम प्रकाश शर्मा ) चुनाव अधिकारी गौड ब्राहमण सभा, बीकानेर मोबाईल 9414001571