बीकानेर zबेरोजगार योग शिक्षकों के लिए प्रदेश की सबसे बड़ी योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने बताया कि दो दिन बीकानेर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिले के बेरोजगार योग शिक्षकों ने रोजगार हेतु छ सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर प्रदेश के योग शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत करवाया।
प्रदेश में खाली पड़े हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पीएचसी, यूपीएचसी, पर योग शिक्षक जल्द से जल्द नियुक्त किए जाने के साथ पूर्व में लगे योग शिक्षकों को स्थाई करने के हेतू, प्रदेश में योग बोर्ड का गठन, योग को अनिवार्य विषय के रूप में लागू करें, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में योग शिक्षिकों की स्थाई भर्ती की जाए प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव, महासचिव डॉ मनोज कुमार सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार तूनवाल ने कहा पिछले कुछ सालों से केवल आश्वासन ही मिल रहा है। इस बार प्रदेश में सभी विभागों में रोजगार के अवसर दिए गए लेकिन योग शिक्षकों के लिए सरकार ने कुछ भी नहीं किया। अगर बेरोजगार योग शिक्षको को हर बार नजर अंदाज किया गया तो प्रदेश के हर गांव, ढाणी, कस्बे के योग शिक्षकों को लेकर जयपुर में बड़ा ओर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार आपकी सरकार स्वयं होगी ज्ञापन में योग शिक्षक राम रतन, लालचंद गोदारा, राकेश, जगदीश इत्यादि शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि हर सुख दुख में सदा सहयोगी रहने वालेओमप्रकाश कालवा व साथियों द्वारा पहले भी कई बार मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन दिए है