Trending Now












बीकानेर,राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान, बीकानेर द्वारा आयोजित योगा ओलम्पियाड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय जवाहर महात्मा गाँधी (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय, भीनासर में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में राज्य के 22 जिलों के अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 156 बालक-बालिकाओं ने योग की विभिन्न गतिविधियों की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता का आयोजन बीकानेर योगासना स्पोर्टस एशोसियेशन के निर्णायकों के सहयोग एवं विभागीय प्रशिक्षकों की देख-रेख में सम्पन्न हुआ। योगा के राष्ट्रीय अंपायर श्री भुवनेश पुरोहित एवं महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के श्री हितेन्द्र मारू, विभागीय खेल प्रशिक्षक श्री रामेन्द्र हर्ष द्वारा मुख्य निर्णायको की भूमिका का निर्वहन किया गया। प्रतियोगिता में स्कोरिंग का कार्य श्रीमती बिन्दु शर्मा द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता परिणाम ऑवरआल श्रेष्ठ प्रदर्शन

छात्र जूनियर वर्ग प्रथम कार्तिक जिला श्रीगंगानगर।
छात्रा जूनियर वर्ग द्वितीय प्रथम-मौली, जिला डूंगरपुर

छात्र सीनियर वर्ग, प्रथम लोकेश, जिला बीकानेर
छात्रा सीनयर वर्ग प्रथम- वर्षा जांगिड़ जिला जयपुर

कार्यक्रम के समापन समारोह में श्री त्रिलोकी-कल्ला, आदूराम श्री माणक. श्री सुमति बांठिया एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री त्रिलोकी कल्ला ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अधिकतम अवसर उपलब्ध कराने एवं श्रेष्ठ शिक्षा प्रबन्ध करने का आहवान किया।

अतिथियों के द्वारा सभी विजेता, उपविजेता एवं प्रतिभागी बालक-बालिकाओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। श्री गजानन्द सेवग, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, द्वारा योग के जीवन में महत्व तथा विद्यार्थियों के लिए इसकी विशेष उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। आयोजक विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमती रितु सरीयों द्वारा कार्यक्रम में प्रदान किये गये सहयोग के लिए भामाशाहों, अतिथियों एवं योगा एशोसियशन तथा अन्य उपस्थित सभी योगा विशेषज्ञों एवं शिक्षकों को आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं व्यवस्था श्री सुरेन्द्र हर्ष, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक द्वारा प्रदान की गई।

Author