Trending Now




बीकानेर,अतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छात्र कल्याण निदेशालय व योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा आयोजित योग शिविर का आज प्रातः 6 बजे शुभारंभ किया गया। यह शिविर दिनांक 16 से 21 जून 2022 (प्रातः 6 से 7.30 बजे) तक जारी रहेगा। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर छात्र कल्याण निदेशालय के निदेशक डॉ. वीरसिंह ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर इस शिविर का आयोजन किया गया है, यह शिविर 21 जून तक चलेगा। हमे स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग का अभ्यास करना चाहिए। व्यक्ति के जीवन में पहली प्राथमिकता स्वस्थ जीवन होना चाहिए। इस लिए कहते “पहला सुख, निरोगी काया”। वर्तमान समय में योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के निदेशक डॉ. देवाराम काकड़ ने कहा कि अनेक रोगों से बचाव करने के लिए नियमित आसान, प्राणायाम, ध्यान के अभ्यास करने की अवश्यकता है। योग तनाव मुक्त जीवन का सबसे उत्तम उपाय है। शिविर के अवसर पर सामुदायिक महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला डुकवाल, डॉ. नरेंद्र पारिक, एनएसएस प्रभारी डॉ. राजीव नारोलिया, एनसीसी प्रभारी डॉ. आर के जाखड़, किसनसिंह, राधाकृष्ण यादव, एन के पगारिया, विश्वविद्यालय स्टाफ परिवार सहित, एनसीसी, एनएसएस व अन्य बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं ने भाग लिया। योग शिक्षक दीपक चांवरिया ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया।

Author