Trending Now




बीकानेर, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जा रहा है योग दिवस पर आमजन नागरिक को योग के प्रति जागरूक व योग नियमित करने से होने वाले फायदों की जानकारी हेतु योग शिविर का आयोजन किया गया !

भारत विकास परिषद द्वारा मन मंदिर के पार्क में योग शिविर का शुभारंभ भारत माता व विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उपस्थित
होकर योग शिविर का लाभ लिया शिविर में प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ दीप्ति वाहल मीरा शाखा अध्यक्ष रितु मित्तल सचिन छवी गुप्ता वित्त सचिव रश्मि भंसाली सुसन भाटिया आयुर्वेदाचार्य डॉ प्रीति गुप्ता रेखा गुप्ता रतन गुप्ता सुनीता अरोड़ा सरोज चांडक शेला गुप्ता चंदा गुप्ता मोहिनी गुप्ता मंजूषा भास्कर ललिता कालरा श्रीमती विजय व पतंजलि योगपीठ से स्नेहा नारंग, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, राजस्थान,। उमा शर्मा,जिला प्रभारी,। किरण जी, दीपा जी उपस्थित रही!

Author