
जयपुर। बीकानेर में तेज गर्मी और बढ़ती उमस से बेहाल आमजन को अगले 24 घंटों राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के जारी अलर्ट के अनुसार संभाग में केवल हनुमानगढ़ और चुरू जिले में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश का पूर्वानुमान है। बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में कोई खास परिवर्तन के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालांकि मानसुन प्रदेश में सक्रिय हो चुका है और कई जिलों में अच्छी बारिश भी दर्ज की गई है। लेकिन बीकानेर को इस गर्मी और उमस से निजात मिलने में कुछ समय लगने की उम्मीद जताई जा रही है।