Trending Now

बीकानेर,राजधानी जयपुर में 69 वीं संतोष ट्रॉफी नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के निर्देशन में तथा राजस्थान फुटबॉल संघ के तत्वाधान में आयोजित की जा रही है, इस प्रतियोगिता के लिए राजस्थान सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम की घोषणा देर रात जयपुर में की गई, जिसमें बीकानेर सीनियर टीम के कप्तान यशवर्द्धन राजपुरोहित का राजस्थान टीम में चयन हुआ है। जिला फुटबॉल संघ सचिव अरविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्यस्तरीय सीनियर पुरुष फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया में हुआ था जिसमें बीकानेर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले यशवर्द्धन राजपुरोहित को करीब दो माह चले ट्रेनिंग कैंप के लिए चयन किया गया, ट्रेनिंग कैंप में पूरे राजस्थान से 50 खिलाड़ियों का चयन किया गया था उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 खिलाड़ियों को राज्य की टीम में जगह मिली जिसमें बीकानेर के यशवर्द्धन राजपुरोहित शामिल है, संघ से जुड़े भैरूरतन ओझा ने बताया कि यशवर्द्धन सादुल फुटबॉल एकेडमी के नियमित खिलाड़ी ही तथा कोच देवेंद्र सिंह भाटी के निर्देशन में पिछले 8 साल से लगातार फुटबॉल खेल रहे हैं, राजपुरोहित पूर्व में राजस्थान स्कूल टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। राजपुरोहित के चयन पर संघ अध्यक्ष भरत कुमार पुरोहित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहमत अली, कोषाध्यक्ष सोहन सिंह भाटी,उमेश सिंह शेखावत, आशीष दुबे, दानवीर सिंह भाटी, जिला ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष एव बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़, कोच मो. रफीक, राहुल ओझा, गौतम ओझा, हर्षित सिंह राजवी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Author