
बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के प्रीफाउण्डेशन क्लासेज के इंचार्ज इंजीनियर चिरायु सारवाल के अनुसार संस्थान के कक्षा 10वीं की छात्रा यशस्वी गर्ग ने सिल्वर जोन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल साइंस ओलम्पियाड के द्वितीय लेवल में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तथा नेशनल लेवल पर प्रथम रैंक हासिल की है। इनके पिता डॉ. विनय गर्ग फिजियोथेरेपिस्ट व माता शिखा गृहणी है। विदित रहे इसी सत्र में यशस्वी ने साइंस ओलम्पियाड के प्रथम लेवल में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक शत प्रतिशत अंक के साथ प्राप्त की है। कक्षा 10वीं के योगेश गुर्जर ने भी आईएमओ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त की है। लगातार दो नतीजो में सिंथेसिस के छात्रों ने परचम लहराया है। चयनित हुए विधार्थियों ने बताया कि सिंथेसिस की प्रीफाऊन्डेशन टीम की मेहनत, सिंथेसिस के स्टडी मेटेरियल व ओलम्पियाड आधारित विशिष्ट टैस्ट सीरीज के कारण उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है। इस अवसर पर सिंथेसिस डायरेक्टर्स व गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।