Trending Now












बीकानेर राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स एवं हीरो मोटोकोर्प लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में Xtreme-160R का राइडिंग प्रोग्राम खारा में आयोजित किया गया जिसकी शुरुआत हरी झंडी दिखा कर नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई व रामचंद्र धारणिया ने की, इस मोके पर हीरो के टेरेटरी मैनेजर सुमंतसिंह टीएसओ मयंकशर्मा ने ग्राहकों को गाडी की विशेषता व राइडिंग के टिप्स बताए I
इस प्रोग्राम के तहत सत्तर से भी अधिक युवाओं ने गाड़ी को चला कर राइडिंग का अनुभव किया व दस युवाओं ने इसे पसंद कर ख़रीदा I
इस कार्यक्रम के साथ लक्की ड्रा कूपन का ड्रा भी निकाला गया जिसमें फेस्टिवल सीजन के दोरान ग्राहकों को मोटरसाइकिल के साथ कूपन दिए गए थे उनका आज ड्रा निकाला गया कार्यकर्म के मुख्य अतिथि नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई,विशिष्ठ अतिथि एडवोकेट सुरेन्द्रपाल शर्मा,अर्हम्म एकेडमी के संचालक सुरेन्द्र डागा, आर आर धारणिया ग्रुप के चेयरमेन राजाराम धारणिया, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह राजवी,रोटरी क्लब मिडटाउन के श्रीलाल चांडक,सुरेश राठी,गुलाब सोनी राजाराम धारणिया फोरव्हील्स के एमडी रामकिशन धारणिया,अरविन्द धारणिया ने प्रथम पुरस्कार मोटरसाइकिल,दूसरा पुरस्कार फ्रिज व तीसरा पुरस्कार 32” एलईडी निकाला इसके अलावा चालीस ट्राली बेग,चालीस प्रेसर कूकर,सौ हॉटकेश,दो सौ पचास चांदी के सिक्के व आए हुए सभी ग्राहकों पुरस्कार बांटे गए I
राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स के एमडी रामरतन धारणिया ने पधारे हुए सभी अतिथियो व ग्राहकों का आभार प्रकट किया I

Author