Trending Now












बीकानेर,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में कमला कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल के *विद्यार्थी प्रतीक सुथार ने 98.17% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है* । विद्यालय के ही विद्यार्थी दिव्यांशु चौधरी ने 93.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान विद्यालय की छात्रा इरम नाज ने 93.16% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान तथा कैटरीना जनवेजा ने 92.33% अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। आरबीएसई का रिजल्ट 82.89% रहा है जबकि विद्यालय का रिजल्ट गत वर्षों से निरंतर शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के 8.8% विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि 26.66% विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक तथा 44.44% से अधिक विद्यार्थियों नया 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के 73.33% विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यालय के छात्र प्रतीक सुथार ने संस्कृत विषय में *100 में से 100 अंक* गणित एवं विज्ञान विषय में 100 में से 99 अंक हिंदी में 96 अंक प्राप्त किए हैं। छात्रा सिमरन तथा इरम नाज ने इंग्लिश विषय में 100 में से 98 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी ने अपने संदेश में विद्यालय के अध्यापकों अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की हैं। उन्होंने शत प्रतिशत रिजल्ट देने तथा विद्यालय के विद्यार्थी प्रतीक सुथार के 98.17% अंक प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है एवं इसका श्रेय विद्यालय के शिक्षकों के प्रयास तथा विद्यार्थियों की मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय निरंतर अपने इस प्रयास को बनाए रखेगा तथा इस वर्ष भी विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को विशेष रुप से अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रेरित करेगा।

 

Author