Trending Now

 

बीकानेर,जयपुर, बीकानेर मूल के जयपुर निवासी आरव आचार्य ने वर्ल्ड टेबल टेनिस फेडरेशन द्वारा 26 फरवरी से 01 मार्च तक वडोदरा में आयोजित डब्ल्यूटीटी यूथ कंटेंडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में देश को दोहरी कामयाबी दिलाई है। मॉडर्न स्कूल, जयपुर के स्टूडेंट आरव आचार्य ने जहां अंडर—15 बॉयज कैटेगरी में व्यक्तिगत कांस्य पदक हासिल किया, वहीं अंडर—15 कैटेगरी की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में उन्होंने संस्कार स्कूल, जयपुर की राधिका सोनी के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एक और ब्रॉन्ज जीतने में सफलता प्राप्त की है। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के भवित सिंह बिष्ट ने भी अंडर-13 कैटेगरी में देश के लिये कांस्य पदक जीता है।

वडोदरा से मनमोहन आचार्य (आरव आचार्य के पिता) ने बताया कि आरव ने पहले दौर में अभीक कश्यप को 3—0 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। फिर प्री क्वार्टर में श्रेष्ठो चक्रवर्ती को 3—1 तथा क्वार्टर फाइनल में ईशान नायक को 3—2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उन्हें साहिल रावत के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा।

इसी प्रकार आरव आचार्य ने राधिका सोनी के साथ मिलकर अंडर—15 कैटेगरी की मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में प्री क्वार्टर फाइनल में अभीक कश्यप और प्रतीति पॉल को 3—2 तथा क्वार्टर फाइनल में आकाश रजावेलू एवं आरूषि नंदी को 3—1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। जहां उन्हें रित्विक गुप्ता और अनन्या मुरलीधरन के खिलाफ मैच गंवाना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि आरव आचार्य और राधिका सोनी जयपुर की प्रोस्टार एकेडमी में बड़ी स्पर्धा में सफलता के लिए निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

Author