
बीकानेर,राजस्थान स्टेट अंडर-17 रेसलिंग फ्री स्टाइल (M&W) और ग्रीको रोमन चैंपियनशिप 3 फरवरी से 5 फरवरी 2023 को नीमकाथाना सीकर में आयोजित होगी। बीकानेर जिला कुश्ती संगम के सचिव पहलवान जगन पूनियां ने बताया कि स्टेट अंडर-17 रेसलिंग फ्री स्टाइल (एम एंड डब्ल्यू) और ग्रीको रोमन चैंपियनशिप का आयोजन के अनुसार बीकानेर जिले के पहलवानों का प्रतियोगिता के आधार पर आज 25 जनवरी दोपहर 2:00 पटेल बालविहार व्यायामशाला पटेल नगर मैं हुआ। कुश्ती संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला ने विजय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पहलवान राज्य स्तर कुश्ती प्रतियोगिता में अपने सभी मूल दस्तावेज साथ ले जाएं। आज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार डूड्डी, जसवंत सिंह, अरुण कुमार पांडे रहे। अध्यक्षता नवला राम जी सियाग,मान सिंह ,प्रदीप कुमार चौधरी, अमर सिंह ट्रामा ने की। कुश्ती जजमेंट में प्रदीप कुमार स्वामी, महावीर कुमार सहदेव, रामप्रसाद, राम प्रताप उर्फ छोटू मौजूद रहे।शिव खटक,रोमन घोड़ेला, नारायण सिंह भुट्टा, महेंद्र सिंह चौहान, आदि उपस्थित रहे और इन्होंने विजय हुए पहलवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।