Trending Now












बीकानेर आज अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की जयंती आज इंडियन यूथ पावर और कैप्टन चंद्र चौधरी यूथ क्लब द्वारा मनाई गई जिसमें संरक्षक अब्दुल रहमान लोदरा और पार्षद शहजाद खान भुट्टो के नेतृत्व में इंडियन यूथ पावर के कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी अमर रहे के नारे लगाए इंडियन यूथ पावर अविनाश राठौड़ ने बताया अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी का जन्म 16 अक्टूबर 1971 को बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ गांव के बिग्गा बास रामसरा में पिता कन्हैया लाल सियाग माता श्रीमती सुंदर देवी की कोख से हुआ शहीद चंद्र चौधरी के भाई सत्येंद्र चौधरी तथा वहीं जीवनी देवी है कैप्टन चंद्र चौधरी को 8 भाषाओं का ज्ञान था सीता राम सियाग ने कहा कि अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के नाम से गांव में स्मारक और शहर में पार्क में प्लेन टी 32 स्थापित करवाया गया देश की रक्षा करता हुआ मां भारती का लाल जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के अंतर वादियों से लोहा लेते हुए 9 सितंबर 2002 को कैप्टन चंद्र चौधरी शहीद हुए आज उनका स्मरण करते हुए करते हुए लोदरा ने कहा की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में संस्था के संरक्षक अब्दुल रहमान लोदरा ,भागीरथ जी गोदारा , प्रभु भादू जय नारायण गिनतारा महावीर बना बलराज पहलवान, मुरली पन्नू, जयदीप जावा सहित अनेक लोगों ने शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की प्रतिमा पर माला पहनाकर पीर तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके अमर शहीद के नाम से नारे लगाए जब तक सूरज चांद रहेगा कैप्टन तेरा नाम रहेगा भारत माता की जय वंदे मातरम अमर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के जीवन से जुड़ी बातों पर वक्ताओं ने कैप्टन चंद्र चौधरी के जीवन को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया ।

Author