
बीकानेर.सागर स्थित सती माता मंदिर में शनिवार को महाप्रसादी व जागरण का आयोजन हुआ। पवन कुमार पुरोहित ने बताया कि सती माता का विशेष श्रृंगार किया गया। पंडित महेश कुमार पुरोहित ने सती माता के फूलों का श्रृंगार किया। साथ ही पूजा अर्चना की गई। रात को जागरण के दौरान कलाकारों ने माताजी के भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान सरपंच रामदयाल गोदारा, नवल बिस्सा, बल्वेश पुरोहित, सुनील, जितेंद्र पुरोहित, घनश्याम पुरोहित, गौरीशंकर, मुलसा पुरोहित घनश्याम तंवर आदि उपस्थित थे।