Trending Now




बीकानेर,:उप नगर गंगाशहर् मे सनातन धर्म में नवरात्र का अहम महत्व है। नवरात्रों में माँ दुर्गा की पूजा विशेष रूप से पूरे भारत वर्ष में की जाती है अपने अपने क्षेत्र के रिवाजो के अनुसार, माँ की आराधना का एक स्वरूप गरबा नृत्य जो गुजरात से निकल कर पूरे भारत में प्रचलीत हुआ, छोटी काशी बीकानेर के उपनगर गंगाशहर की विश्वकर्मा कॉलोनी के निवासियों ने इस बार पूरे नवरात्रों में गरबा का आनन्द लेते हुए देवी माँ की आराधना की, विगत दो वर्षो से कोरोना किसी दानव के समान ही विकराल रूप लिए हुए हर खुशी के पर्व पर बाधा उत्पन्न किये जा रहा था लेकिन इस बार सरकार द्वारा पाबंदियों में कुछ छूट ओर वैक्सीनेशन के लाभों की वजह से कुछ आयोजन संभव हो पाए है, विश्वकर्मा कॉलोनी में हुए आयोजन में सभी निवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कोरोना गाइडलाइन का भी विशेष ध्यान रखा, बच्चो, बड़ो सब में आयोजन का चाव ओर उत्साह खुब रहा ।।
देखिए कुछ तस्वीरें

Author