बीकानेर,प्रथम सावन के सोमवार शिव मंदिरों हुई विशेष पूजा अर्चना व भजन संध्या सावन के पहले सोमवार को बीकानेर के नाथेश्वर महादेव मंदिर में श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के युवाओं ने धार्मिक उत्साह के साथ माला ,फल ,शहद ,दूध ,भस्मी ,चंदन , इत्रर भांग नारियल जल से अभिषेक पुजा,श्रृंगार करके महादेव मंदिर में पूजा भजन करके अराधना की। ये मंदिर मुरलीधर व्यास कॉलोनी के आगे करमीसर गेमनापीर रोड पर गोचर में स्थित इस पवित्र स्थल पर, युवा किशन डांवर, राजेश बुटण, श्रवण कुकरा, जीतेंद्र डांवर, गजानंद मांडण, गणेश मांडण, देवकिशन डांवर, पुखराज डांवर, आर्यन मांडण, हेमंत डावर, अर्पित डॉवर, केशव डावर, जय डॉवर आदि विशेष रूप से पूजा अर्चना की व भगवान शंकर के भजनो के गुणगान किये.
सावन के पहले सोमवार का दिन, भगवान शिव की पूजा करने के लिए विशेष रूप से माना जाता है और युवाओं ने शिव व नन्दी पूजा के साथ अपनी श्रद्धा और समर्पण का अनुसरण महादेव के आगे किया। समाज के युवा सदस्यों ने जंगल मे स्थित इस मंदिर में पहुंच कर इस धार्मिक कार्यक्रम मे एकजुट होकर बडे श्रद्धा भाव से ईश्वर के प्रति विश्वास सेवा प्रेम का संदेश समाज को दीया।