
बीकानेर,शिवबाड़ी स्थित जोत भारती की 68 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शिव कथा का भव्य आयोजन के छठे दिन परम पूज्य संतोष सागर महाराज ने शिव के विभिन्न रूपों पर चर्चा करते हुए बताया की शिव की आराधना से शत्रुओं का नाश ,बुरी शक्तियों से रक्षा और जीवन में सुख शांति मिलती है शिव कथा सुनने से जीवन में आने वाली सब बाधाएं दूर हो जाती है। भय मुक्त जीवन का वरदान प्रत्येक मनुष्य भगवान शिव से प्राप्त कर लेता है आज सैकड़ो की तादाद में लोगों ने भगवान शिव की भक्ति का आनंद लिया इस अवसर पर नारायण भारती जी ने कहा कि भगवान शिव की पूजा अर्चना मन की शांति बढ़ाने का केंद्र बिंदु है शिव के प्रति पक्का विश्वास पक्की दृढ़ता से भगवान शिव सदैव जीवन में प्रत्येक साधक को जो शिव कथा सुनता हे उस को पुण्य की प्राप्ति करते हुए सब भक्तों को शंकर का साथ मिल जाता है कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी गौ सेवक नित्यानंद पारीक ने बताया की शिव पुराण कथा में प्रतिदिन सैकड़ों साधक सावन महीने में शिव पुराण कथा का श्रवण कर रहे हे कथा में उद्योग पति श्याम सुंदर सोनी परम पूज्य संतोष सागर जी ,नारायण भारती जी का स्वागत अभिनंदन किया । गो भक्त गायक पृथ्वी सिंह पंवार ने भजन प्रस्तुत किया आयोजन से जुड़े मनोज पारीक , बेद प्रकाश ,किशन कुम्हार, गोपाल कुमावत ,बजरंग सिंघ भाटी आदि अनेक जन सेवाएं दे रहे है । आज के आयोजन में शिव पार्वती की झांकियां भी बच्चों ने प्रस्तुत की *नित्यानंद पारीक*