Trending Now












बीकानेर,जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री पार्श्वचन्द्रसूरि गच्छ की साध्वीश्री मरुतप्रभा की स्मृति में आसानियों के चौक के रामपुरिया मोहल्ले के श्री पार्श्वचन्द्रगच्छ बड़ा उपासरा में पांच दिवसीय (पंचान्हिका महोत्सव.) के तीसरे दिन सोमवार को साध्वीश्री पद्मप्रभा व सुव्रताश्री के सान्निध्य श्री संघ की ओर से भगवान 108 पार्श्वनाथ महापूजन तथा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलवार को सुबह नौ बजे दादा साहेब गुरुदेव श्री पार्श्वचन्द्र सूरि का महापूजन होगा। जिसके लाभार्थी त्रिलोकचंद, हीरालाल पारसमल, रविन्द्र कुमार रामपुरिया होंगे। बुधवार को सुबह नौ बजे श्री वृहद शांतिस्नात्र महापूजन होगा। जिसके लाभार्थी श्रीमती लूणीदेवी, सुन्दरलाल,धनपत सिंह व शिखर चंद बांठिया होंगे।
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री पार्श्वचन्द्र सूरि गच्छ के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार रामपुरिया ने बताया कि पूजन विधि विधान का कार्य साध्वीश्री सुव्रताश्रीजी के नेतृत्व में संघ के सुश्रावक (आई.पी.एस.), पुलिस उपायुक्त,.दिल्ली पुलिस, राजा बांठिया, प्रमोद गोलछा व सौरभ राखेचा ने जैन विधि व आगम के मंत्रों से करवाया। साध्वीश्री सुव्रताश्रीजी ने प्रवचन में कहा कि भगवान पार्श्वनाथ व उनके 108 तीर्थंस्थलों को भक्ति भाव से पूजा करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है। रोग,शोक, पाप, ताप दूर होते हैं।
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री पार्श्वचन्द्र सूरि गच्छ के सूरि गच्छ के सचिव प्रताप रामपुरिया ने बताया कि मंगलवार को सुबह नौ बजे दादा गुरुदेव श्री पार्श्वचन्द्र सूरि का महापूजन होगा। पूजा के लाभार्थी त्रिलोकचंद, हीरालाल, पारसमल, रविन्द्र कुमार रामपुरिया परिवार होगा।
सांस्कृतिक में नाटक व भक्ति गीत की प्रस्तुति
पार्श्वचन्द्र सूरि गच्छ श्रीसंघ व महिला मंडल के तत्वावधान में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रावक-श्राविकाओं ने भक्ति गीतों के साथ नृत्य व नाटक की प्रस्तुतियां दी। ’सती अंजना माता का जीवन परिचय’’ नाटक श्रीमती सोनू व भारती रामपुरिया के निर्देशन में मंचित किया गया। पार्श्वचन्द्र महिला मंडल, नैना चोरड़िया व वीरेन्द्र बांठिया ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। दान के महत्व पर रोचक व सार्थक संवाद मनीत दुग्गड व आयुष ने किया। नवकार महामंत्र पर नृत्य सुमन रामपुरिया, शशि बांठिया, वर्षा खजांची, सौमी दुगड़ व सोनू रामपुरिया ने प्रस्तुत किया।

Author