
बीकानेर,आज छोटी काशी के नाम से विख्यात बीकानेर शहर के शास्त्री नगर कॉलोनी में स्थित वीर हनुमान मंदिर पर देश भर के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं और देश वासियों को दर्शन लाभ करवाती हुई इस विशाल काय अष्ट धातुओं से निर्मित लगभग 21 फूट गदा का भव्य पूजन प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम पंडित आशाराम ओझा के सान्निध्य में हुआ। पूर्व पार्षद और मंदिर सचिव छाया गुप्ता के नेतृत्व में सचिन गुप्ता, नवनीत सारस्वत,गायत्री शर्मा, चंपक लता सारस्वत, ममता देवी सुथार, सोनम शर्मा, रेखा गुप्ता, बाला सिंह, टीना देवी, अंजू देवी, गुंजन देवी, मंजू देवी, सुमन कछावा, सीमा गुप्ता,निशा जैन, अमिता शर्मा एवम् शास्त्री नगर महिला सत्संग मंडल, डुप्लेक्स कॉलोनी और आसपास के निवासियों सहित और कई गणमान्य नागरिकों ने पूजन किया । बीकानेर के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में इस गदा का पूजन रखा गया है। आज रात्रि माता नागणेची के मंदिर में विश्राम रहेगा।