












बीकानेर,सीएनजी और पीएनजी के बढ़ते दामों से परेशान आम उपभोक्ताओं को अगले कुछ दिनों में अच्छी खबर सुनने के लिए मिल सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सरकार सीएनजी और पीएनजी के दामों को आम उपभोक्ताओं के लिए कम कर सकती है.दरअसल सरकार ने सितंबर में सीएनजी और पीएनजी के उचित दाम तय करने के लिए किरीट पारेख कमेटी बनाई थी. यह कमेटी अगले महीने के पहले हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है. कमेटी ने 31 अकूटबर को अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए स्टॉकहोल्डर्स की अंतिम बैठक बुलाई है.
आम उपभोक्ताओं के मिल सकती है राहत
बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट आम उपभोक्ताओं के लिए सीएनजी-पीएनजी के दाम घटाने की सिफारिश की जा सकती है. यह न सिर्फ आम उपभोक्ताओं के लिए बल्कि फर्लिटलाइजार और पावर प्लांट् के लिए भी राहत भरी खबर है. कमेटी फर्टिलाइजर और पावर प्लांट के साथ ही सीजीडी के लिए अलग से सिफारिश करेगी.
बता दें 1 अक्टूबर को प्राकृतिक गैस के दामों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. सरकार हर छह महीने यानी एक अप्रैल और एक अक्टूबर को गैस की कीमतें तय करती है. गौरतलब है कि यह कीमतें अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे गैस-अधिशेष देशों में एक साल में एक चौथाई के अंतराल के साथ प्रचलित दरों के आधार पर तय की जाती हैं.1 अक्टूबर को प्राकृतिक गैस के दाम में 40 फीसदी बढ़े थे बता दें 1 अक्टूबर को प्राकृतिक गैस के दामों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. सरकार हर छह महीने यानी एक अप्रैल और एक अक्टूबर को गैस की कीमतें तय करती है. गौरतलब है कि यह कीमतें अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे गैस-अधिशेष देशों में एक साल में एक चौथाई के अंतराल के साथ प्रचलित दरों के आधार पर तय की जाती हैं.
वहीं 8 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में तीन रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई. केंद्र सरकार द्वारा एक अक्टूबर से प्राकृतिक गैस के दाम में 40 फीसदी की वृद्धि किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की वेबसाइट पर प्रसारित जानकारी के मुताबिक, तीन रुपये की वृद्धि के साथ दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में पीएनजी के दाम अब 50.59 रुपये प्रति एससीएम (मानक घन मीटर) से बढ़कर 53.59 रुपये प्रति एससीएम हो गए हैं.
