Trending Now












बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय बीकानेर में शुक्रवार को विश्व जल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुसंधान निदेशक डॉ पीएस शेखावत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ पी के यादव ने की।

इस अवसर पर अनुसंधान निदेशक डॉ पीएस शेखावत ने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई और संरक्षित खेती से जल बचत संभव है। श्री शेखावत ने कम पानी में तथा सूखा रोधी फसल किस्मों की जानकारी दी। डॉ पीके यादव ने बताया कि वर्ष 1993 से विश्व जल दिवस 22 मार्च को प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है। वर्ष 2024 के विश्व जल दिवस की थीम ”शांति के लिए जल है” रखी गई है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स जल बचत को लेकर जागरूकता फैलाएं।

कार्यक्रम आयोजक कृषि अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष इंजी. जितेन्द्र कुमार गौड़ ने वर्षा आधारित खेती व सिंचित खेती में जल बचत की विभिन्न तकनीकों की जानकारी देते हुए बताया कि खेती में ही जल का अधिकतम उपयोग होता है। अत खेती में जल बचत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Author