साउथम्पटन । न्यूजीलैंड ने भारत को बुधवार को यहां फाइनल के छठे और सुरक्षित दिन आठ विकेट से हराकर पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड ने अपने दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों रोस टेलर और कप्तान केन विलियमसन की सूझबूझ भरी पारियों से भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।पहले और चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के कारण मैच छठे दिन तक चला जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सुरक्षित दिन रखा था। न्यूजीलैंड ने इसका भरपूर फायदा उठाया। पहले न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने भारत को दूसरी पारी में मात्र 170 रन पर समेट दिया और बाद में टेलर (100 गेंदों पर नाबाद 47) और विलियमसन (89 गेंदों पर नाबाद 52) की बेहतरीन पारियों की बदौलत से दो विकेट पर 140 रन बनाकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।भारतीय गेंदबाजों में सिर्फ रविचंद्रन अश्विन (17 रन देकर दो) का प्रदर्शन शानदार रहा,बाकी कोई गेंदबाज अपनी लय में नहीं दिखा। कीवी बल्लेबाज टेलर और केन विलियमसन ने तीसरे विकेट के लिये 96 रन की मैच जिताऊ साझेदारी निभाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।दोनो बल्लेबाजों ने भारत के कमजोर क्षेत्ररक्षण का भरपूर फायदा उठाया। इस जीत से न्यूजीलैंड ने दो साल पहले वनडे विश्व कप में मिली निराशा को भी पीछे छोड़ दिया। तब फाइनल टाई रहने पर कम बाउंड्री लगाने के कारण वह इंग्लैंड से खिताब गंवा बैठा था।न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरुआत की। डेवोन कॉनवे (47 गेंदों पर 19) और टॉम लैथम (41 गेंदों पर नौ) ने पहले विकेट के लिये 33 रन जोड़े। अश्विन ने इन दोनों को पवेलियन भेजकर भारतीय खेमे में उम्मीद की किरण जगाई लेकिन कीवी बल्लेबाज विलियमसन और रोस टेलर क्रीज ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।