Trending Now

बीकानेर,सोमवार को मंडल रेलवे अस्पताल लालगढ़ मे अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश मांझी के मार्गदर्शन मे विश्व टी. बी. दिवस मनाया गया ।

डॉ मांझी ने बताया कि टी. बी दिवस हर साल मंडल अस्पताल लालगढ़ व बीकानेर मंडल के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी मनाया जाता है, आज हुए टी. बी दिवस मे मंडल अस्पताल लालगढ़ के चिकित्सा अधिकारी डॉ लवनीश गुप्ता ने रेल कर्मचारियों व उनके आश्रितों को TB के लक्षण व बचाव के बारे में बताया ।

इस दौरान मंडल अस्पताल की मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वेता चौधरी ने बताया कि TB से बचने के लिए पौष्टीक भोजन करना चाहिए साथ ही पैकेड फूड को अवॉयड करना चाहिए

 

Author