Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश मांझी के मार्गदर्शन में आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन मंडल प्रशिक्षण संस्थान, लालगढ़ में किया गया। इस अवसर पर मंडल रेलवे अस्पताल, लालगढ़ की मेडिकल टीम द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

डॉ. रमेश मांझी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर मंडल अस्पताल लालगढ़ की टीम द्वारा विभिन्न स्थलों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे रेलवे कर्मचारियों व उनके परिजनों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराया जा सके।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल अस्पताल के जिला प्रसार प्रशिक्षक श्री मूलचंद शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंडल अस्पताल के क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश गिरी ने कहा कि जैसे लोग सर्दी, खांसी या बुखार होने पर डॉक्टर से उपचार करवाते हैं, वैसे ही मानसिक अस्वस्थता की स्थिति में भी विशेषज्ञ से परामर्श लेना आवश्यक है। उन्होंने मानसिक रोगों को लेकर व्याप्त भ्रांतियों से दूर रहने की सलाह दी और बताया कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए डीप ब्रीथिंग, योग एवं प्राणायाम अत्यंत लाभकारी हैं।कार्यक्रम में मंडल प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी तथा मंडल अस्पताल की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

 

Author