Trending Now




बीकानेर गत 1 माह से जारी हेल्दी लिवर कैंपेन को गली-गली पहुंचाने, आमजन को जागरूक करने स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रचार रथ शुरु किया गया है। गुरुवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर आईईसी सेल द्वारा तैयार प्रचार रथ को स्वास्थ्य भवन से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रथ द्वारा बीकानेर शहर के प्रत्येक वार्ड में जाकर स्वस्थ लिवर का संदेश दिया जाएगा और हेपेटाइटिस के कारण व बचाव की जानकारी आमजन को दी जाएगी। इस अवसर पर शहरी कार्यक्रम प्रबंधक नेहा शेखावत, आईडीएसपी डाटा मैनेजर प्रदीप कुमार चौहान, दिनेश श्रीमाली व दाऊ लाल ओझा सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

*1,392 जल स्रोतों का हुआ शुद्धिकरण*
सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि हेपेटाइटिस ए तथा ई दूषित जल व अशुद्ध खानपान से फैलता है इसलिए गत 1 माह से जारी हेल्दी लिवर कैंपेन के अंतर्गत जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल के नेतृत्व में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सहयोग 1,392 जल स्रोतों का शुद्धीकरण कर क्लोरिनेशन किया गया है। 17,500 से अधिक व्यक्तियों की हेपेटाइटिस बी जांच की गई। जन जागरण अभियान के अंतर्गत 73 रैलियां, विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम तथा सोशल मीडिया के माध्यम से डिजिटल जागरूकता अभियान आदि गतिविधियों से आमजन को स्वस्थ लीवर व हेपेटाइटिस से बचाव की जानकारी दी गई।

Author