विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता बी.के.शिवानी दीदी का कार्यक्रम 14 दिसम्बर,क्यू आर कोड से लोग करवा रहे है निःशुल्क पंजीयन











बीकानेर,राष्ट्रीय-अतंर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आध्यात्मिक वक्ता बी.के. शिवानी रविवार 14 दिसम्बर 2025 को जयपुर जोधपुर बाई पास पर स्थित गणेशम् रिसोर्ट में शाम चार बजे ’’नया संकल्प, नया जीवन’’ विषय पर विशेष व्याख्यान देंगी। इसके लिए क्यू आर कोड के माध्यम से प्रतिनिधि सैकड़ांे लोग पंजीयन करवा रहे है। अब तक बीकानेर नगर के साथ राजस्थान व देश के अनेक हिस्सों के करीब 2000 से अधिक लोगों ने पंजीयन करवाया है। कार्यक्रम स्थल पर पांच हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की संभागीय प्रभारी बी.के.कमल ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध चिंतक व आध्यात्मिक विचारक बी.के. शिवानी दीदी को देखने उनके विचारों को सुनने के लिए प्रबुद्धजनों के साथ आम लोगों में उत्साह है। बीकानेर शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे साइन बोर्ड पर अंकित क्यू आर कोड़ से लोग अपना पंजीयन करवा रहे है। क्यू आर कोड स्केन कर पंजीकरण करवाने वाले पंजीकृत श्रद्धालुओं को निःशुल्क प्रवेश पास प्रजापिता ब्र्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संभागीय केन्द्र सार्दुल गंज से 22 नवम्बर 2025 से प्रदान किए जाएंगे। प्रवेश केवल 15 वर्ष से अधिक आयु वालों को दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बी.के.शिवानी दीदी के कार्यक्रम में समय की पूर्ण मर्यादा का पालन किया जाएगा। उनके आध्यात्मिक प्रवचन का लाभ आम लोगों को मिले इसके लिए शहर के अनेक स्थानों पर र्होिर्डंग्स बैनर,पोस्टर, फलैग्स लगाए गए है तथा पैम्पलेट का वितरण किया जा रहा है। बी.के. शिवानी के भव्य कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी के लिए बी.के.बीकानेर केन्द्र से जुड़े करीब 125 कार्यकर्ता विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे है।
उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर 25 को दिल्ली के हवाई मार्ग से बी.के. शिवानी बीकानेर पहंुचेगी वे कुछ समय सार्दुल गंज स्थित संभागीय केन्द्र में ठहर कर कार्यक्र्रम स्थल गणेशम रिसोर्ट पहुंचेगी। रिसोर्ट में कार्यक्रम का आगाज ठीक 4 बजे सुप्रसिद्ध गायक बीकानेर मूल के मंुबई प्रवासी हरीश मोयल के आत्म-परमात्म चिंतन के गीतों से होगा। रविवार को बी.के. कमल ने सार्दुल गंज स्थित संभागीय केन्द्र में क्यू आर कोड़ से पंजीयन करवाने की विधि श्रद्धालुओं को बताई। बी.के.हंसमुख भाई व बी.के. रजनी, बी.के. राधा ने क्यू आर कोड से पंजीयन करवाने की विधि के बारे में बताया तथा अब तक हुए पंजीयन की समीक्षा करते हुए आम लोगों के उत्साह के प्रति संतोष व्यक्त किया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की संभागीय प्रभारी बी.के.कमल ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध चिंतक व आध्यात्मिक विचारक बी.के. शिवानी दीदी को देखने उनके विचारों को सुनने के लिए प्रबुद्धजनों के साथ आम लोगों में उत्साह है। बीकानेर शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे साइन बोर्ड पर अंकित क्यू आर कोड़ से लोग अपना पंजीयन करवा रहे है। क्यू आर कोड स्केन कर पंजीकरण करवाने वाले पंजीकृत श्रद्धालुओं को निःशुल्क प्रवेश पास प्रजापिता ब्र्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संभागीय केन्द्र सार्दुल गंज से 22 नवम्बर 2025 से प्रदान किए जाएंगे। प्रवेश केवल 15 वर्ष से अधिक आयु वालों को दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बी.के.शिवानी दीदी के कार्यक्रम में समय की पूर्ण मर्यादा का पालन किया जाएगा। उनके आध्यात्मिक प्रवचन का लाभ आम लोगों को मिले इसके लिए शहर के अनेक स्थानों पर र्होिर्डंग्स बैनर,पोस्टर, फलैग्स लगाए गए है तथा पैम्पलेट का वितरण किया जा रहा है। बी.के. शिवानी के भव्य कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी के लिए बी.के.बीकानेर केन्द्र से जुड़े करीब 125 कार्यकर्ता विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे है।
उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर 25 को दिल्ली के हवाई मार्ग से बी.के. शिवानी बीकानेर पहंुचेगी वे कुछ समय सार्दुल गंज स्थित संभागीय केन्द्र में ठहर कर कार्यक्र्रम स्थल गणेशम रिसोर्ट पहुंचेगी। रिसोर्ट में कार्यक्रम का आगाज ठीक 4 बजे सुप्रसिद्ध गायक बीकानेर मूल के मंुबई प्रवासी हरीश मोयल के आत्म-परमात्म चिंतन के गीतों से होगा। रविवार को बी.के. कमल ने सार्दुल गंज स्थित संभागीय केन्द्र में क्यू आर कोड़ से पंजीयन करवाने की विधि श्रद्धालुओं को बताई। बी.के.हंसमुख भाई व बी.के. रजनी, बी.के. राधा ने क्यू आर कोड से पंजीयन करवाने की विधि के बारे में बताया तथा अब तक हुए पंजीयन की समीक्षा करते हुए आम लोगों के उत्साह के प्रति संतोष व्यक्त किया।
