Trending Now




बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विष्वविद्यालय, बीकानेर में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 5 जून को विष्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए। निरन्तर प्राकृतिक संसाधनों का अति दोहन से पर्यावरणी नुकषान पर चिंता जाहिर की। कुलपति ने बताया कि इस वर्ष 11000 पौधे लगाकर कैंपस को ”हरित कैंपसश् रूप में विकसित करनें का संकल्प लिया है, जिसके प्रथम चरण में विष्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 108 पौधे लगाकर षुरूवात की है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और बीकानेर-पष्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने पौधारोपण कार्यक्रम की षुरूवात करते हुए कैंपस को ”हरित कैंपसश् में विकसित करनें की मुहिम का स्वागत किया और विष्वविद्यालय को षुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में कुुलसचिव हरिसिंह मीना, पर्यावरण विभाग के प्रोफेसर अनिल कुमार छंगाणी, डीन विज्ञान संकाय प्रोफेसर राजाराम चोयल, डाॅ. अनिल कुमार दुलार, डाॅ. प्रभुदान चारण, डाॅ. गौतम मेघवंषी, डाॅ. प्रकाष सहारण, डाॅ. सुरेंद्र गोदारा, कुलदीप जैन, उमेष शर्मा इत्यादि षिक्षकों और अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। विष्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने हेतु राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने विष्वविद्यालय पहुचे, जिला कलेक्टर एवं एस.पी. महोदया ने भी कैंपस में पौधारोपण कर विष्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएंे दी।

Author